आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस का खुदरा व्यापार पर जोर
कोलकाता, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| आदित्य बिड़ला समूह और दक्षिण अफ्रीकी कंपनी, एमएमआई होल्डिंग्स लि. के संयुक्त उद्यम आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस को उम्मीद है कि अगले पांच-सात सालों में उसके कुल कारोबार का 75 फीसदी हिस्सा खुदरा कारोबार से आएगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक बथवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, पिछले साल (2016), हमने कॉरपोरेट कारोबार पर ज्यादा ध्यान दिया, जबकि खुदरा कारोबार पर कम ध्यान दिया गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमारे व्यापार का लगभग आठ फीसदी हिस्सा खुदरा कारोबार का था, जबकि दूसरी तिमाही में खुदरा कारोबार की हिस्सेदारी बढ़कर 32 फीसदी हो गई।
उन्होंने कहा, हमारा खुदरा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। अगले पांच-सात सालों में हमें अपने कुल कारोबार में खुदरा कारोबार की हिस्सेदारी बढ़कर 75 फीसदी हो जाने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य बीमा प्रदाता ने साल 2016 के अक्टूबर से अपने कारोबार के शुरुआत के बाद से कुल 150 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय दर्ज की है।
मयंक ने कहा, वर्तमान में खुदरा कारोबार की हिस्सेदारी हमारे कुल कारोबार में 20 फीसदी है, जबकि बाकी का कारोबार कॉरपोरेट कारोबार है।
कंपनी की अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान कुल प्रीमियम आय 96.2 करोड़ रुपये रही थी।