Uncategorized
मोतीलाल पर्दे पर सबसे स्वाभाविक कलाकार थे : ऋषि कपूर
मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने सोमवार को दिवंगत अभिनेता मोतीलाल राजवंश की 107वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें पर्दे पर सबसे स्वाभाविक कलाकार बताया।
वर्ष 1956 की फिल्म ‘जागते रहो’ से मोतीलाल के साथ अपने पिता राज कपूर की तस्वीर साझा करते हुए ऋषि ने ट्वीट किया, बहुत-ही प्रतिभाशाली और पर्दे पर सबसे स्वाभाविक अभिनेता – मोतीलालजी। हम आपको आपके जन्मदिन पर याद कर रहे हैं। ‘जागते रहो’ में सर मेरे पिता के साथ।
उल्लेखनीय है कि 4 दिसंबर, 1910 में जन्मे मोतीलाल ने ‘वक्त’, ‘अनाड़ी’, ‘देवदास’, ‘परख’ और ‘डॉ. मधुरिका’ जैसी फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई।
वर्ष 1965 में 54 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।