प्रमुख स्विमवीयर ब्रांड स्पीडो ने दिल्ली-एनसीआर में छठा स्टोर लांच किया
नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| विश्व के अग्रणी स्विमवीयर ब्रांड-स्पीडो ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में अपना छठा स्टोर लांच किया। तैराकी पसंद लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्पीडो भारत में अब तक कुल 20 स्टोर खोल चुका है। स्पीडो का नया स्टोर साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 मेन मार्केट में खुला है।
रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाली भारत की महिला तैराक शिवानी कटारिया ने स्पीडो के सबसे नए स्टोर का उद्घाटन किया। 200 मीटर फ्रीस्टाइल में मौजूदा राष्ट्रीय और दक्षिण एशियाई चैम्पियन शिवानी ने इस अवसर पर कहा कि उनके अब तक के करियर में स्पीडो का एक अहम रोल रहा है।
शिवानी ने कहा, स्पीडो सिर्फ मेरी जैसी प्रतिस्पर्धी तैराक के बीच लोकप्रिय नहीं है, यह मौज-मस्ती के लिए पूल में जाने वालों का भी पसंदीदा बन गया है। इस ब्रांड के मेरे करियर में अहम स्थान रहा है। इसका कारण यह है कि इसने तकनीक पर आधारित एडवांस प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारे हैं और यही कारण है कि यह बीते कई सालों से मार्केट लीडर बना हुआ है।
भारत में अपने 20वें स्टोर के लांच को लेकर स्पीडो इंडिया के बिजनेस हेड मुरली डेसिंग ने कहा, दिल्ली में तैराकी पसंद लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोग इसे शौकिया तौर पर तो ले ही रहे हैं, काफी तादाद में अब लोग पेशेवर तैराकी में भी किस्मत आजमा रहे हैं और इस दिशा में स्पीडो उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है। स्पीडो के पास 80 साल के अनुभव है और इन वर्षो में इसने अपने उपभोक्ताओं की हर जरूरत को समझ लिया है और यही कारण है कि वह सही तकनीक के इस्तेमाल से गुणवत्तायुक्त उत्पाद लोगों तक पहुंचा रहा है।