फोर्ड इंडिया, आयशर मोटर्स की बिक्री बढ़ी
चेन्नई, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| कार निर्माता फोर्ड इंडिया और दोपहिया वाहन निर्माता आइशर मोटर्स लि. ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने उन्होंने साल 2016 के नवंबर के मुकाबले बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है।
फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री 27,019 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल के नवंबर में कंपनी ने कुल 21,004 वाहनों की बिक्री की थी।
फोर्ड इंडिया की नवंबर में 27,019 वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों शामिल है। जबकि पिछले साल के समान माह में कुल 21,004 वाहनों की बिक्री हुई थी।
कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बिक्री बढ़कर 7,777 वाहनों की रही, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 6,876 वाहनों की थी। जबकि कंपनी ने इस दौरान रिकार्ड 19,242 वाहनों का निर्यात किया, जो फोर्ड द्वारा भारत से किया गया अब तक का सबसे बड़ा निर्यात है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने कुल 14,128 वाहनों का निर्यात किया था।
आइशर मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले महीने कुल 70,126 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 57,313 वाहनों की बिक्री हुई थी।