महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री बढ़ी
मुंबई, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. (एमएंडएम) ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी की बिक्री में नंबवर में बढ़ोतरी दर्ज की गई और पिछले महीने कुल 38,570 वाहनों की बिक्री हुई।
यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 38,570 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 32,564 वाहनों की बिक्री हुई थी।
कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड (इसमें यूटिलिटी वाहन, कारें और वैन्स शामिल है) में नवंबर में कुल 26,030 वाहनों की बिक्री हुई, जो कि 21 फीसदी की वृद्धि दर है। साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 13,198 वाहन बेचे।
वाणिज्यिक वाहनों के खंड में एमएंडएम ने पिछले महीने कुल 15,554 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 12,718 वाहन बेचे थे।
एमएंडएम ने तिपहिया खंड में भी पिछले महीने अच्छी वृद्धि दर्ज की है और कुल 4,455 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 3,953 वाहनों की बिक्री हुई थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू बिक्री 36,039 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल नवंबर में 29,869 वाहनों की बिक्री हुई थी।
साल 2017 के नवंबर में कुल 2,531 वाहनों का निर्यात किया गया, जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में छह फीसदी की गिरावट है।
कंपनी के वाहन क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वधेरा के हवाले से बताया गया, हम नवंबर में हुई सकारात्मक वृद्धि से खुश हैं। सामान्यत: यह त्योहारी अवधि के बाद बिक्री में थोड़ी कमी आ जाती है, लेकिन इस साल बिक्री उत्साहजनक रही है। हमारे यात्री और छोटे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में क्रमश: 21 और 29 फीसदी की वृद्धि हुई।