जेट, एयर फ्रांस-केएलएम में सहयोग समझौता
मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)| जेट एयरवेज ने एयर फ्रांस और नीदरलैंड के केएलएम के साथ सहयोग बढ़ाने व यूरोप और भारत के बीच अपने नेटवर्क को जोड़ने के लिए बुधवार को एक समझौता किया।
एयरलाइन के मुताबिक, ‘उन्नत सहयोग समझौता’ पेरिस, एम्स्टर्डम और भारत के बीच तीनों एयरलाइनों की समेकित यात्रा का अनुभव प्रदान करने में सहायक होगा।
एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह समझौता यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच एयर फ्रांस, केएलएम और डेल्टा एयर लाइन्स के ट्रांसअटलांटिक पाटर्नशिप का पूरक होगा और अमेरिका में 200 से ज्यादा गंतव्यों की यात्रा प्रदान करेगा। साथ ही, इससे तीन महादेशों को जोड़ने की दिशा में एक वैश्विक सहयोग की स्थापना होगी।
उन्नत सहयोग समझौते के अलावा एयर फ्रांस, केएलएम कार्गो और जेट एयरवेज ने भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसका मकसद कार्गो सेक्टर में सहयोग को मजबूती प्रदान करना है।