पाकिस्तान का घुसपैठ का प्रयास, संघर्षविराम का उल्लंघन जारी : बीएसएफ
नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के.के. शर्मा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में अपने घुसपैठ के प्रयासों को नहीं रोका है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए रास्तों की पहचान की गई है और बीएसएफ भविष्य में इस तरह के प्रयासों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के रेंजरों के साथ डीजी स्तर की बातचीत में यह बात उठाए जाने के बावजूद संघर्षविराम का उल्लंघन बार-बार हो रहा है।
शर्मा ने सीमा सुरक्षा बल के वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान के घुसपैठ के प्रयास जारी हैं। हम उनके इरादों को सफल नहीं होने देंगे। हम उनके द्वारा अपनाए जाने वाले मार्गों को जानते हैं और किसी भी स्थिति को संभालने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान रेंजर्स के साथ बातचीत एक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई थी।
उन्होंने कहा, हमने घुसपैठ और संघर्षविराम के उल्लंघन के मुद्दे कई बार उठाए लेकिन वे अभी भी बदस्तूर जारी हैं।