Uncategorized

परिचालन को लेकर एक मंच पर आए एयर फ्रांस-केएलएम और जेट एयरवेज

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)| एयर फ्रांस-केएलएम और जेट एयरवेज ने यूरोप और भारत के बीच अपने परिचालन के विकास के लिए बुधवार को एक विस्तारित व उन्नत सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।

भारतीय विमानन के इतिहास में अपनी तरह का यह पहला समझौता तीन एयरलाइंस के बीच निर्मित उस साझेदारी को और मजबूत करता है, जो 2014 से चली आ रही है। यह सहयोग यूरोप व उत्तरी अमेरिका के बीच संपर्क के लिए एक व्यापक कोड-शेयर समझौते के साथ भारत में मुंबई व दिल्ली में जेट एयरवेज के केंद्रों के साथ वाया एयर फ्रांस-केएलएम के पेरिस-चार्ल्स डी गॉल और एम्स्टर्डम-शिफोल हब के माध्यम से 2016 में विस्तृत हुआ था।

एयर फ्रांस-केएलएम के चेयरमैन और सीईओ ज्यां-मार्क जेनाइलेक ने कहा, एयर फ्रांस-केएलएम और जेट एयरवेज, भारत-यूरोप के बाजार पर अपनी तरह का पहला सहयोग समझौता शुरू कर रहा है। यह एक ऐसा बाजार है जो आने वाले वर्षों में समूह की रणनीति के केंद्र में बना रहेगा। हम पहली बार दो साझेदारियों के बीच कनेक्शन की पेशकश कर एयरलाइन उद्योग के भीतर एक नवाचार का सूत्रपात कर रहे हैं।

इस समझौते के बाद जेट एयरवेज, एयर फ्रांस, केएलएम और एयर फ्रांस से जुड़ा डेल्टा एयर लाइंस भारत को पेरिस-चार्ल्स डी गॉल और एम्स्टर्डम-शिफोल केंद्रों के माध्यम से एक विशाल ट्रांस-अटलांटिक नेटवर्क से जोड़ देंगे।

जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने कहा जेट एयरवेज, एयर फ्रांस और केएलएम के बीच विस्तारित सहयोग समझौते पर जेट एयरवेज के 25वें और भारत में एयर फ्रांस के 70वें वर्ष के दौरान हस्ताक्षर किए जाना इस हमारे उस आगे के सफर का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें हम अपने मूल्यवान मेहमानों को अधिक पसंदीदा चुनाव, कनेक्टिविटी और संयुक्त ग्लोबल नेटवर्क तक आरामदायक पहुंच देने जा रहे हैं। भविष्य के लिए मैं उत्साहित हूं क्योंकि हम इस ऐतिहासिक विकास और मौजूदा नए मूल्य प्रस्ताव के साथ आगे बढ़ रहे हैं जिससे हमारे ग्राहकों को भारी लाभ मिलेगा।

विस्तारित सहयोग समझौते में जेट एयरवेज, एयर फ्रांस और केएलएएम अपने व्यवसाय और उत्पाद प्रस्ताव के विकास के लिए साथ मिल कर काम करेंगे। इस प्रकार ग्राहकों को भारत में 44 शहरों और पूरे यूरोप में 106 स्थलों में फैले तीन साझेदारों के नेटवर्क में कई यात्रा विकल्पों और बाधारहित सेवाओं का फायदा मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close