Uncategorized

ओ हो तो इसलिए सुहागरात पर दूल्हे को खिलाया जाता है पान

भारत में पान खाने का गजब का रिवाज है। कुछ लोगों को तो पान इतना पसन्द है कि अगर पान न खाने को मिले तो उनका मन ही नहीं लगता। खाना खाने के बाद अधिकतर लोग पान खाना पसंद करते हैं। ज्‍यादातर लोग सुगंधित सांसों और माउथ फ्रेशनर के लिए पान खाना पसंद करते हैं और हम आपको अब ये बता दें कि पान का दूसरा और क्या फायदा है आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि सेक्‍स लाइफ में भी पान फायदेमंद है। पान को बनाने में जिस सुपारी का प्रयोग किया जाता है वह कामोत्तेजक होती है। इसी वजह से पहले के ज़माने में रात को पति को पान खिलाने की परंपरा थी। उस समय सुहसगरात से पहले दूल्‍हे को पान खिलाया जाता था।

पान को बनाने में जब सुपारी, चूना, लौंग और गुलकंद डाला जाता है उससे पूरे शरीर को बहुत फायदा पहुंचता है। इससे पाचन शक्‍ति तो बढ़ती ही है साथ ही सेक्स लाइफ में भी वृद्धि होती है और प्रजनन क्षमता बेहतर बनती हैं। गुलकंद दिनभर की थकान को दूर कर देता है और शरीर में एनर्जी भर देता है। पान खाने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि आप इसको पहले चबा लें और फिर मुंह के एक कोने में रख दें और इसे घुलने दें।

सुहागरात पर पान खाने के अलावा केसर वाला दूध पीने का भी रिवाज़ है। कामसूत्र के संकेतों के अनुसार दूया में सौंफ का ताजा रस, शहद, नघपान और चीनी मिला दिया जाए तो ये ऊतकों को मजबूती देता है। दूध में प्रोटीन होता है जो टेस्‍टेस्‍टेरॉन और एस्‍ट्रोजन हार्मोन बनाने में मदद करता है। ये दोनों ही सेक्‍स हार्मोन हैं। इस वजह से सुहागरात से पहले दूल्‍हे को दूध दिया जाता है।

बता दें कि पुरानी पंरपराओं के अनुसार सुहागरात से पहले दूल्‍हे को पान और दूध पिलाया जाता है ताकि सेक्स क्षमता बढ़ सके। ये परंपरा का हिस्‍सा तो हैं ही साथ ही इनके पीछे वैज्ञानिक कारण भी छिपा है। पान खाने के और भी कई ढेरों फायदे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close