स्किल इंडिया ने एयरबीएनबी के साथ की साझेदारी
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की शाखा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने भारत में आतिथ्य जगत के उद्यमियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दुनिया की अग्रणी समुदाय-उन्मुख आतिथ्य कंपनी एयरबीएनबी तथा टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर स्किल काउन्सिल के साथ मंगलवार को एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
आधिकारिक बयान में मंगलवार को बताया गया, इस साझेदारी का लक्ष्य भारत में 50,000 हॉस्पिटेलिटी उद्यमी तैयार करना है। हस्ताक्षर किया गया यह समझौता ज्ञापन ग्रामीण एवं वंचित इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सशक्त बनाएगा, उन्हें ‘वैकल्पिक आवास’ क्षेत्र में शामिल होकर आजीविका के नए अवसर प्रदान करेगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, यह साझेदारी आतिथ्य उद्योग के छोटे उद्यमियों के प्रशिक्षण के लिए विश्वस्तरीय सर्वश्रेष्ठ प्रथाएं प्रस्तुत कर कौशल भारत मिशन को प्रोत्साहित करेगी। भारत में घरेलू पर्यटन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं और यह साझेदारी विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के लिए अवसर पैदा कर उन्हें लाभान्वित करेगी। हम भारत को पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए हर जरूरी सहयोग प्रदान करेंगे।
एयरबीएनबी के क्षेत्रीय निदेशक (पॉलिसी फॉर इंडिया, साउथ ईस्ट एशिया और एएनजैड) ब्रेंट थॉमस ने कहा, भारत में पर्यटन क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है, जो पर्यटन की स्थायी प्रथाओं के लिए अपार सम्भावनाएं प्रस्तुत करता है। ये स्थायी प्रथाएं स्थायी समुदायों को लाभान्वित कर सकती हैं।
उन्होंने कहा, यह साझेदारी कुशल, डिजिटल दृष्टि से शिक्षित हॉस्पिटेलिटी उद्यमी बनाएगी और विशेष रूप से वंचित क्षेत्रों की महिलाओं को लाभान्वित करेगी, जो हर घर में होम स्टे बनाकर पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित कर सकते हैं और साथ ही इसके माध्यम ये आजीविका के अवसर भी पा सकते हैं।