Uncategorized

इवांका के लिए नीता लुल्ला ने डिजाइन किए परिधान

मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)| दिग्गज भारतीय डिजाइनर नीता लुल्ला को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व सलाहकार इवांका ट्रंप के परिधान डिजाइन करने की जिम्मेदारी दी गई है। इवांका मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में शामिल होने हैदराबाद पहुंचीं। लुल्ला ने इवांका के लिए जो परिधान तैयार करने की योजना बनाई, उसके बारे में उन्होंने कहा है कि यह उनकी (इवांका) तरह ही स्टाइलिश होगा, और यह वृंदावन सिंफनी से प्रेरित होगा, जो राधा-कृष्ण की कथा को समर्पित है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजाइनर लुल्ला ने इवांका के परिधान में सभी भारतीय तत्वों का समावेश किया है।

उन्होंने कहा, इसमें पारंपरिक संगीत वाद्य यंत्र सितार का रूपांकन है, जिसकी जड़ें शास्त्रीय संगीत में हैं और यह वृंदावन के उद्यान से प्रेरित है, जहां दैवीय रोमांस ‘रास लीला’ हुआ था। हमने पारंपरिक साड़ी के इस्तेमाल से एक शानदार गाउन तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि गाउन पर सुनहरे धागे और ऐतिहासकि शहर वाराणसी में बारीक बुनाई वाले सिल्क का इस्तेमाल हुआ है और इस पर सितार बना हुआ है।

जीईएस में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं इवांका ट्रंप मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close