Uncategorized

राजपूत नेता की घोषणा, भंसाली की मां पर बनाऊंगा फिल्म ‘लीला द लैला’

 

फिल्म पद्मावती को लेकर मचा शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में एक नया बयान सामने आ गया है। संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सिर कलम करने वाले को पांच करोड़ का इनाम देने वाले राजपूत नेता की तरफ से यह बयान आया है।

एक अखबार के अनुसार मेरठ के क्षत्रिय समाज के राजपूत नेता अभिषेक सोम ने घोषणा की है कि वह अब संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगे। अभिषेक सोम ने कहा कि राजपूत समाज के सहयोग से ‘लीला द लैला’ नाम की एक फिल्म बनाएंगे।

इस फिल्म की कहानी संजय लीला भंसाली की मां लीला भंसाली के वास्तविक चरित्र पर आधारित होगी कि वह कैसे आम से खास बन गईं।

सोम ने आगे कहा कि दीपिका पादुकोण को इस फिल्म में काम करने का न्योता भी दूंगा, लेकिन वह इस फिल्म में बिना किसी शर्त के काम करेंगी। फिल्म बनाने के लिए राजपूत समाज की ओर से उन्हें 50 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।

बता दें कि अभिषेक सोम वही शख्स है जिसने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सिर कलम करने वाले को पांच करोड़ का इनाम देंगे। इस बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।

पद्मावती फिल्म निर्माण के समय से ही विवादों में घिर गई थी। राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमला भी किया था। जैसे- जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आती गई वैसे-वैसे इसे लेकर विवाद भी उफान चढ़ता गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close