बिटकॉइन का मूल्य रिकार्ड ऊंचाई पर
लंदन, 27 नवंबर (आईएएनएस)| वर्चुअल मुद्रा बिटकॉइन की कीमत सोमवार को पहली बार 9,000 डॉलर से ऊपर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गई और एशिया में यह 9,500 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया भर के शेयर बाजारों में इस साल गिरावट रही है और उनमें निवेश करनेवालों का लाभ बिटकॉइन की तुलना में तुच्छ है।
यह डिजिटल मुद्रा महज एक हफ्ते पहले 8,000 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जोकि साल की शुरुआत में महज 860 डॉलर प्रति बिटकॉइन की दर से कारोबार कर रहा था।
हांगकांग के बिटकॉइन एक्सचेंज गेटेक्वाइन के विपणन प्रमुख थॉमस ग्लुक्समन ने कहा कि यहां तक कि प्रमुख निधियों द्वारा प्रबंधित नकदी का छोटा सा हिस्सा भी बिटकॉइन बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
सीएनएस ने ग्लुक्समन के हवाले से बताया कि प्रमुख एक्सचेंजों द्वारा बिटकॉइन के समर्थन से संस्थागत निवेशक भी बिटकॉइन बाजार में निवेश करेंगे।
उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि और अधिक पेशेवर निवेशक बिटकॉइन में निवेश करेंगे और इसकी कीमत 10,000 डॉलर तक पहुंच सकती है।