Uncategorized
नाकेबंदी के बाद यमन में खाद्य सामग्री की पहली खेप पहुंची
सना, 27 नवंबर (आईएएनएस)| सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा सैन्य नाकेबंदी के 20 दिन बाद यमन के लाल सागर के बंदरगाह होदेदाह पर रविवार को 5,500 टन आटे की खेप के साथ पहला जहाज पहुंचा। सुरक्षा अधिकारी खालि जोमे ने सिन्हुआ को फोन पर बताया, 20 दिनों की नाकेबंदी के बाद यह पहला व्यावसायिक जहाज है, जो बंदरगाह पहुंचा है।
उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम की ओर से गेहूं की खेप के साथ अन्य पोत भी कुछ ही घंटों में बंदरगाह के पास पहुंच जाएगा।