लांस बास और जूलिया लुई-ड्रेफस ने ट्रंप पर तंज कसा
लॉस एंजिलस, 26 नवंबर (आईएएनएस)| गायक लांस बास और कॉमेडियन-अभिनेत्री जूलिया लुई-ड्रेफस एवं अन्य सितारों ने टाइम पर्सन ऑफ द इयर के मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा।
ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीटर पर यह दावा किया था कि उन्होंने टाइम पत्रिका के पर्सन ऑफ द इयर बनने के सम्मान को ठुकरा दिया। पत्रिका ने उनके इस दावे का खंडन करने में कोई देर नहीं की।
‘एनएसवाईएनसी’ बैंड के पूर्व सदस्य बास ने ट्वीट में तंज कसा, टाइगर बीट पत्रिका ने मुझे फोन किया और बताया कि शायद मैं बॉयबेंडर ऑफ द इयर बन सकता हूं लेकिन इसके लिए फोटोशूट और साक्षात्कार में समय लगेगा। दुर्भाग्यवश मेरे पास बहुत सारे प्रस्ताव आए थे इसलिए मैंने इसे ठुकरा दिया।
टीवी शो ‘वीप’ की अभिनेत्री जूलिया लुई-ड्रेफस ने लिखा, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अभी मुझे फोन किया और कहा कि शायद मुझे कॉमेडियन ऑफ द इयर घाषित किया जाए। मैं साक्षात्कार देती और एक बड़ा फोटोशूट कराती लेकिन मैंने कहा कि शायद यह अच्छा नहीं है और इससे बच गई। फिर भी, शुक्रिया।
ट्रंप ने शुक्रवार को लिखा था, टाइम पत्रिका ने मुझे फोन किया और कहा कि पिछले वर्ष की तरह शायद मुझे पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया जा सकता है। मैं साक्षात्कार देता और एक बड़ा फोटोशूट भी कराता लेकिन मैंने कहा कि शायद यह अच्छा नहीं है और इससे बच गया। फिर भी, शुक्रिया।
टाइम पत्रिका ने ट्विटर पर इसका खंडन करते हुए लिखा, हम पर्सन ऑफ द इयर कैसे चुनते हैं, इस बारे में राष्ट्रपति गलत हैं। टाइम 6 दिसंबर को होने वाले प्रकाशन से पहले तक किसी प्रकार का बयान नहीं देती।