मोदी ने संविधान दिवस पर अंबेडकर, पटेल को नमन किया
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘संविधान दिवस’ के मौके पर संविधान के निर्माण में भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया। मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, हमारा संविधान उनके ष्टिकोण का प्रमाण है। यह समाज के हर वर्ग के अधिकारों की सुरक्षा करता है।
संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष अंबेडकर के बारे में बताते हुए मोदी ने कहा, देश को 6 दिसंबर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके समक्ष शीश झुकाना चाहिए।
मोदी ने पटेल के योगदान को भी याद किया।
उन्होंने कहा, 15 दिसंबर पटेल की पुण्यतिथि है, जो किसान के बेटे थे लेकिन उन्होंने बाद में लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्धि हासिल की। भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए उन्होंने असाधारण कार्य किए।
मोदी ने कहा, संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। यह दिन संविधान सभा के सदस्यों को याद करने का दिन है।