Uncategorized

प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर की जेसन की आलोचना

लॉस एंजेलिस, 25 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका में थैंक्सगिविंग के मौके पर मिनेसोटा वाइकिंग्स और डेट्रायट लायंस टीमों के मैत्रीपूर्ण मैच के हाफ-टाइम शो के दौरान गायक जेसन डेरुलो को खराब प्रस्तुति के लिए प्रशंसकों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, गुरुवार को यहां मैच आयोजित हुआ था।

डीजे जे.ए. मर्फी के साथ डेरुलो ने अपने हिट गीत ‘टॉक डर्टी टू मी’ गीत पर अपनी प्रस्तुति शुरू की और पूरे मंच पर नृत्य करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘लव लाइक दैट’ पर अपनी प्रस्तुति के दौरान डांसरों और चीयरलीडर्सके समूह के साथ नृत्य किया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति ‘वॉन्ट टू वॉन्ट मी’ के साथ खत्म की।

प्रस्तुति के दौरान समर्थकों का एक समूह उनके साथ जुड़ गया, लेकिन ऐसा लगा कि उनमें से कोई भी नहीं जानता कि डेरुलो किस गीत को गा रहे थे।

प्रस्तुति के बाद प्रशंसकों ने तुरंत ट्विटर पर डेरुलो की निंदा करते हुए कहा कि फुटबॉल स्टेडियम में उनके साथ प्रस्तुति अपमानजनक थी।

कई उपयोगकर्ताओं ने सवाल किया कि डेरुलो को बिग सीन की बजाय हाफ-टाइफ प्रस्तुतकर्ता के रूप में क्यों चुना गया था, जो गेम को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे।

एक उपयोगकर्ता ने लिखा, बिग सीन स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन फिर भी नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) ने प्रस्तुति के लिए डेरुलो का चयन किया। यह बहुत अजीब है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close