शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 91 अंक ऊपर
मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.16 अंकों की तेजी के साथ 33,679.24 पर और निफ्टी 40.95 अंकों की तेजी के साथ 10,389.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.92 अंकों की तेजी के साथ 33,670.00 पर खुला और 91.16 अंकों या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 33,679.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,738.53 के ऊपरी और 33,639.98 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (1.87 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.05 फीसदी), कोटक बैंक (0.98 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.96 फीसदी) और पॉवर ग्रिड (0.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.79 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.66 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.64 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.56 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.55 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 98.14 अंकों की तेजी के साथ 16,934.32 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 80.69 अंकों की तेजी के साथ 18,024.55 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 18.05 अंकों की तेजी के साथ 10,366.80 पर खुला और 40.95 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 10,389.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,404.50 के ऊपरी और 10,362.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.79 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.89 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.85 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.79 फीसदी) और तेल और गैस (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (0.60 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.25 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,513 शेयरों में तेजी और 1,227 में गिरावट रही, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।