उमा थरमन ने कहा, मैं भी विंस्टीन की पीड़ितों में शामिल
लॉस एंजेलिस, 24 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेत्री उमा थरमन ने फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के कई आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह खुद हॉलीवुड फिल्म निर्माता से पीड़ित रह चुकी हैं। ‘द गार्डियन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पल्प फिक्शन’ और ‘किल बिल’ फिल्म श्रृंखलाओं में विंस्टीन के साथ काम करने वाली उमा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक थिंक्सगिविंग पोस्ट में उन्हें जमकर लताड़ा।
फिल्म ‘किल बिल’ से खुद की एक तस्वीर को साझा करते हुए उमा ने लिखा, हैपी थैंक्सगिविंग। आज मैं आभारी हूं कि मैं जिन्हें प्यार करती हूं वह सब सही-सलामत हैं और उन सभी की भी जो दूसरों के लिए खड़े होने की हिम्मत रखते हैं।
इसके बाद उन्होंने अक्टूबर के एक वीडियो साक्षात्कार का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके मन में इतना गुस्सा था कि वह विंस्टीन मामले पर खुद को टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं पा रही थीं।
उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि मैं हाल ही में गुस्सा रही हूं और मेरे पास इसके कुछ कारण हैं, ‘मी टू’.. आप मेरे चेहरो को देखकर नहीं बता सकते हैं। मुझे लगता है कि अपना समय लेना जरूरी है, निष्पक्ष और स्थिर रहना चाहिए। सभी को थैंक्सगिविंग की बधाई (हार्वे और उसके सभी दुष्ट षड्यंत्रकारियों के अलावा..मुझे खुशी है कि यह धीरे-धीरे खुल रहा है..आप बंदूक की गोली के लायक नहीं हैं)।