‘टिकली एंड लक्ष्मी बम’ मजेदार फिल्म है : निर्देशक
मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)| अपनी किताब ‘टिकली एंड लक्ष्मी बम’ पर आधारित फिल्म का निर्देशन और सह-निर्माण करने वाले लेखक आदित्य कृपालानी का कहना है कि यह एक मजेदार फिल्म है, जो सेक्स ट्रेड में हुए परिवर्तन को उजागर करती है। फिल्म का पोस्टर जारी किया जा चुका है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म दिलचस्पी पैदा कर सकती है। पोस्टर में एक बंदूक की नली पर कंडोम को चढ़ाए हुए दिखाया गया है।
फिल्म के बारे में कृपलानी ने आईएएनएस से कहा, बंदूक और कंडोम सेक्स ट्रेड में क्रांति को दर्शाते हैं, क्योंकि कुछ बिंदु पर, पेशे में लगी लड़कियों ने कंडोम का उपयोग करने के लिए एक ‘लॉयल्टी प्रोग्राम’ तैयार किया है, जिससे वे बड़ा ग्राहक आधार प्राप्त कर सकें।
फिल्म में विभोवरी देशपांडे और चित्रांगदा चक्रवर्ती, सुचित्रा पिल्लई, उपेंद्र लिमये और सहर्ष कुमार शुक्ला शामिल हैं। यह सेक्स वर्करों के बीच लिंग असमानता पर आधारित है और बताती है कि इनमें से दो किस तरह सिस्टम से लड़ने की कोशिश करतीं हैं।
फिल्म की शूटिंग मुंबई के वास्तविक स्थानों में हुई। इसे विभिन्न फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया है।
आदित्य कृपालानी चाहते हैं कि यह फिल्म अधिक दर्शकों तक पहुंचे।