एलईडी एक्सपो 30 नवम्बर से
नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 17वें एलईडी एक्सपो का आयोजन 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक किया जाएगा।
एक्सपो में लगभग 270 कंपनियां भाग ले रही है। मेले की आयोजक मैसे फ्रैंकफर्ट ने एक बयान में कहा कि एलईडी लाइट्स की बढ़ी मांग की वजह से प्रदर्शनी स्थल के सभी स्टॉल अपने तयशुदा समय से पहले ही बुक हो चुके हैं।
स्ट्रीट लाइट राष्ट्रीय कार्यक्रम का लक्ष्य 3.5 करोड़ स्ट्रीट लाइट बदलने से 9,000 करोड़ किलोवाट उर्जा की बचत की जा सकेगी। ऐसे में देश में एलईडी लाइट के निर्माण की मांग खासा बढ़ी है।
प्रधानमंत्री के घरेलू उर्जा कुशल प्रकाश कार्यक्रम की पहल के अनुसार एलईडी लाइट इस्तेमाल करने से उपभोक्ता बिजली बिलों मंे तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये कम किए जा सकेंगे और 105 अरब यूनिट उर्जा बचाने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने 5 जनवरी को एलईडी बल्ब को ‘प्रकाश पथ’ के रुप में प्रस्तुत करते हुए दिल्ली में घरेलू बिजली बचत और घरों तथा सड़कों पर एलईडी बल्ब लगाए जाने संबंधी राष्ट्रीय योजना की शुरुआत की थी। जिसके चलते एलईडी लाइट्स का उपयोग घरेलू व औद्योगिक क्षेत्र में उचित प्रकाश व्ययवस्था के लिए काफी लोकप्रिय हो रहा है व लोगों मंे एलईडी लाइट्स का उपयोग करने के लिए जागरुक भी कर रही है।
बयान में कहा गया कि एलईडी लाइट्स न सिर्फ इस्तेमाल करने मंे आसान होती है, बल्कि बिजली बिल की बचत भी करती है साथ ही एलईडी लाइट्स पर्यावरण हितैषी भी मानी जाती है।