जीवनशैली

‘महिलाओं में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण का अभाव’

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के सरकारी एवं निजी क्षेत्र में महिलाओं में अभी भी व्यावसायिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण का अभाव है। एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है।

यूथफारवर्क के द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार भारत कि प्रतिभा परिदृश्य में लगभग 1.75 लाख से अधिक लोगों में से 89,000 महिलाओं ने यूथफारवर्क प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यूथफारवर्क के सीओ रचित जैन का कहना है, हम प्रतिभा को व्यक्ति के द्वारा किसी भी उत्पादक कौशल के प्रति उसके झुकाव के रूप में देखते हैं जो अर्थव्यवस्था के लिए आय उत्पन्न करने में प्रयुक्त की जा सकती है। हमारे प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे प्लेटफॉर्म पर मौजूद लगभग 17 लाख युवाओं में से 47 प्रतिशत महिलाएं हैं।

यूथफारवर्क की रिपोर्ट में लिंग और शिक्षा के कारकों को लेकर कुछ दिलचस्प निष्कर्ष प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार आईटी प्रतिभा क्षेत्र के कुल युवाओं में से 42 प्रतिशत महिलाएं और 68 प्रतिशत पुरुष हैं। आईटी प्रतिभा वाली अधिकांश महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता बीई-बीटेक है, हालांकि एएसपीडॉटनेट के लिए बीई-बीटेक डिग्री वाली महिलाएं (51 प्रतिशत) कम हैं। जबकि प्रबंधन प्रतिभा को देखे तो यहां कुल युवाओं में 45 प्रतिशत महिलाएं और 65 प्रतिशत पुरुष हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close