Uncategorized

आरडीपी ने थिनबुक 1430पी लैपटॉप उतारा

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| देश की प्रमुख आईटी हार्डवेयर और मोबिलिटी मैनुफैक्चरिंग कंपनी आरडीपी ने सोमवार को एक नया 14.1 इंच का लैपटॉप ‘थिनबुक 1430पी’ 11,999 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) में उतारा, जिसमें विंडोज 10 प्रो ओएस प्रीलोडेड है। कंपनी ने एक बयान में सोमवार को कहा कि थिनबुकपी 1430पी में इंटेल एटॉम एक्स5-जेड8350 प्रोसेसर के साथ दो जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस बेहद पतला और हल्का है, जिसका वजन 1.36 किलोग्राम है। इसमें 10,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर लैपटॉप 8.5 घंटा चलता है।

आरडीपी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम रेडलापल्ली ने कहा, विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम कॉर्पोरेट प्रयोक्ताओं को अपनी विशिष्ट कार्यात्मक जरूरतें पूरी करने में सक्षम बनाता है और एप्लिकेशंस के साथ रोजाना काम करने वाले उनके कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ाता है। साथ ही इस पर ब्राउसर आधारित प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशंस जैसे ईआरपी/सीआरएम का भी सहजता से प्रयोग कर सकते हैं। इस डिवाइस के साथ कई सुरक्षा नीतियों की तैनाती की जा सकती है, जो सिर्फ उन्हीं डिवाइसों पर संभव है, जिसमें ‘विंडोज 10 प्रो’ ओएस लगा हो।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close