Uncategorized

वारा और एबिक्स में साझेदारी

कोलकाता, 20 नवंबर (आईएएनएस)| कनोरिया फाउंडेशन की कंपनी वारा टेक्नोलॉजी प्रा. लि. और एब्क्सि इंक की सहायक कंपनी एबिक्स सॉफ्टवेयर इंडिया प्रा. लि. ने सोमवार को साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत एबिक्स वारा टेक की सहायक कंपनी वारा यूनाइटेड प्रा. लि. में पूंजीगत निवेश करेगी। यहां जारी एक बयान के अनुसार, वारा, भारतीय बीएफएसआई कंपनियों को आईटी और आईटीईएस सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। एबिक्स ने वारा की अनूठी पोजीशनिंग के जरिए इस क्षेत्र में विस्तार और कारोबारी संभावनाओं का लाभ उठाने का फैसला किया है। वारा ने कारोबारी परिचालन की शुरुआत साल 2016 के अगस्त में की थी और वित्त वर्ष 2017 के प्रथम आठ महीनों में कंपनी ने 120 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया है।

बयान के अनुसार, वारा और एबिक्स ने एक साझेदारी करार किया है, जिसके तहत एबिक्स ने नए जारी शेयर खरीदकर वारा में पूंजीगत निवेश की सहमति जताई है। यह सौदा पूरा होने के बाद एबिक्स की वारा में 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। एबिक्स ने वारा की कंपनी का मूल्यांकन 300 करोड़ रुपये किया है।

वारा के निदेशक सुजीत कनोरिया ने बताया, एबिक्स के साथ साझेदारी हमारी कारोबारी यात्रा को मजबूत नींव देने की दिशा में एक अहम कदम है और इससे हमें बैंकिंग व फाइनैंशियल सर्विसेज क्षेत्र में अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी बनने में मदद मिलेगी। इस साझेदारी से कंपनी को वैश्विक स्तर की बेहतरीन प्रैक्टिस सीखने को मिलेंगी और इससे हमारे प्रतिश्ठित ग्राहकों को भी फायदा होगा।

एबिक्स ग्रुप के चेयरमैन, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबिन रैना ने कहा, वारा के साथ साझेदारी भारत में बैंकिंग व फाइनैंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में विस्तार करने और अपनी मौजूदगी बढ़ाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। हम वारा में निवेश कर बेहद खुश हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close