Uncategorized

कैमरे के पीछे बहुत खुश हूं : जेसन

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| जेसन हॉल ने मनोरंजन जगत में अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेता के तौर पर की थी और उसके बाद वह लेखन और फिल्म निर्माण की तरफ मुड़ गए हैं। बतौर निर्देशक वह अपनी पहली फिल्म ‘थैंक यू फॉर योर सर्विस’ पर इन दिनों काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह अपनी नई भूमिका के लिए खुद को योग्य महसूस कर रहे हैं और कैमरे के सामने आने की अब उनकी कोई इच्छा नहीं है।

जेसन ने लॉस एंजेलिस से ईमेल के जरिए एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, मुझे खुशी है कि पर्दे पर इस कहानी को लाने का मौका मिला और इस काम के लिए खुद को इससे अधिक तैयार या योग्य महसूस नहीं कर सकता। यह विषय मेरे दिल के करीब है।

अभिनय में वापसी के बारे में पूछे जाने पर जेसन ने कहा, शायद नहीं। मैं कैमरे के पीछे बहुत खुश हूं।

जेसन ने वर्ष 1990 के दशक के अंत में एक अभिनेता के रूप में फिल्म जगत में प्रवेश किया था। वह ‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’, ‘प्रोविडेंस’, ‘गेम डे’, ‘प्ले डेड’, ‘मिस मैच’, ‘सीएसआई मियामी’ और ‘अमेरिकन स्निपर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

फिलहाल, वह ‘थैंक्यू फॉर योर सर्विस’ को लेकर उत्साहित हैं। यह भारत में 24 नवंबर को रिलायंस एंटरटेंमेंट द्वारा रिलीज की जाएगी।

जेसन को अपने सिनेमाई प्रयास के साथ एक वास्तविक बदलाव की उम्मीद है।

उनका मानना है कि पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत का दरवाजा खोलना बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करती है। अपने जीवन में पूर्व सैनिकों के पास जाएं और अपने घर में उनका स्वागत करें। देखें कि आप बातचीत शुरू कर सकते हैं या नहीं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जागरूकता (पीटीएसडी) की कमी है और मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म पूर्व सैनिकों के बलिदान को समझने के लिए नागरिक आबादी को करीब लाती है।

जेसन ने पहले ही अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, मैं ‘द वर्जिनियन एबाउट जॉर्ज वॉशिंगटन’ नामक परियोजना पर काम कर रहा हूं। यह एक नेता की कहानी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close