Uncategorized

नवाचार में तेजी सफलता के लिए जरूरी : नारायण मूर्ति

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)| आईटी दिग्गज इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति ने शनिवार को कहा कि वैश्वीकरण ने बेहद प्रतिस्पर्धी वातावरण पैदा किया है, जहां सफलता के लिए नवाचार में तेजी बेहद जरूरी है। पद्मविभूषण से सम्मानित मूर्ति ने यह बात एसआरएम विश्वविद्यालय के कट्टनकुलाथुर परिसर में आयोजित 13वें दीक्षा समारोह में कही, जहां वह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

उन्होंने कहा, वैश्वीकरण का निहितार्थ यह है कि निगम अत्यधिक प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे हैं। आज नवाचार की गति तेज है, आपको अपने विचारों को तेजी से विकसित करना होगा और अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में तेजी से नवाचार लाना होगा।

इसके अलावा, नारायण मूर्ति ने ग्रेजुएट्स से कहा कि वे महत्वपूर्ण विशेषताओं के साथ सक्षम प्रबंधक बनने पर ध्यान केंद्रित करें जो दूसरों के लिए नेतृत्व का उदाहरण हो।

मूर्ति ने कहा, आपको नए विचारों के लिए खुला होना चाहिए तथा पुराने विचारों को भूलने तथा नए विचारों को अपनाने के लिए इच्छुक होना चाहिए। आपको नई संस्कृतियों और मानदंडों को सीखना होगा। सीखने की कोई उम्र नहीं होती, आपको प्रश्न करना सीखना होगा। विचारों का पदानुक्रम अधिक महत्वपूर्ण है, न कि पुरुषों और महिलाओं का।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close