Uncategorized

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 236 अंक ऊपर

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 235.98 अंकों की तेजी के साथ 33,342.80 पर और निफ्टी 68.85 अंकों की तेजी के साथ 10,283.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 281.65 अंकों की तेजी के साथ 33,388.47 पर खुला और 235.98 अंकों या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 33,342.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,520.82 के ऊपरी और 33,278.91 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। सिप्ला (2.64 फीसदी), एचडीएफसी (2.23 फीसदी), मारुति (2.15 फीसदी), टाटा स्टील (2.14 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.92 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में – इंफोसिस (1.79 फीसदी), टीसीएस (1.33 फीसदी), ओएनजीसी (1.03 फीसदी), विप्रो (0.97 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.76 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 169.27 अंकों की तेजी के साथ 16,673.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 142.27 अंकों की तेजी के साथ 17,605.13 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 109.8 अंकों की तेजी के साथ 10,324.55 पर खुला और 8.85 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 10,324.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,343.60 के ऊपरी और 10,268.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (3.70 फीसदी), धातु (1.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.47 फीसदी), वित्तीय सेवाएं (1.45 फीसदी), और बैंकिंग सेवाएं (1.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दो सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (1.38 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.10 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,615 शेयरों में तेजी और 1,135 में गिरावट रही, जबकि 174 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close