Uncategorized

मूडीज ने भारत की रेटिंग बढ़ाई

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| अर्थव्यवस्था और निवेशकों के मनोबल को बढ़ाते हुए अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को भारत की रेटिंग बढ़ाकर बीएए2 कर दी है, जबकि पिछले 14 सालों से इसे निवेश के लिहाज से सबसे कम रेटिंग बीएए दी गई थी।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह पिछले तीन सालों से किए गए संरचनात्मक बदलाव को मिली ‘अत्यधिक उत्साहजनक’ वैश्विक मान्यता है।

मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने एक बयान में कहा, रेटिंग में सुधार का फैसला आर्थिक और संस्थागत सुधारों में जारी प्रगति को देखते हुए लिया गया है। जैसे-जैसे वक्त बीतता जाएगा, भारत की वृद्धि दर में इजाफा होगा। इस बात की भी संभावना है कि मध्यम अवधि में सरकार पर कर्ज का भार भी कम होता जाए।

मूडीज ने कहा, हालांकि मूडीज का यह मानना है कि सुधारों को जारी रखने से भारत का ज्यादा कर्ज कहीं उसका क्रेडिट प्रोफाइल खराब न कर दे।

भारत की रेटिंग बढ़ने का शेयर बाजार में भी असर देखा गया और बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close