Uncategorized

आईवूमी, प्लान इंडिया लड़कियों की शिक्षा में करेंगी मदद

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| चीन की प्रमुख ओईएम/ओडीएम कंपनी आईवूमी ने बुधवार को प्लान इंटरनैशनल फेडरेशन और राष्ट्रीय तौर पर पंजीकृत स्वतंत्र बाल विकास संगठन की सदस्य ‘प्लान इंडिया’ की भागीदारी में लड़कियों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए ‘चिल्ड्रेंस डे’ अभियान शुरू किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सरकार के डिजिटल इंडिया विजन को बढ़ावा देते हुए आईवूमी ने प्लान इंडिया के डिजिटल लनिर्ंग सेंटर्स के साथ भागीदारी की है, जो 15-25 वर्ष की उम्र वर्ग की युवा महिलाओं को उनके स्वयं के समुदायों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रौद्योगिकी समाधानों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि सीमित गतिशीलता की चुनौती का सामना किया जा सके।

बयान के अनुसार, इस अभियान के जरिए आईवूमी ने कुछ लड़कियों के किस्सों को साझा किया और लड़कियों के लिए प्रेरक भाषण देने और अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर करने के लिए दर्शकों को आमंत्रित किया। उनके द्वारा शेयर किए गए प्रत्येक पोस्ट के लिए आईवूमी प्लान इंडिया के डीएलएफ प्रोजेक्ट में पांच रुपये का दान करेगी।

आईवूमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने कहा, शिक्षित लोगों में न सिर्फ अपनी स्वयं की जिंदगी सुधारने की क्षमता होती है, बल्कि वे अपने परिवारों, समुदायों और अर्थव्यवस्थाओं में बदलाव लाने में भी सक्षम होते हैं। यह भागीदारी इस तथ्य पर ध्यान आकर्षित करने के लिए एक शक्तिशाली टूल है, जिसे समाज को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर और अधिक विकसित करने की जरूरत है कि अधिक बच्चों को शिक्षा का अवसर प्राप्त हो।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close