Uncategorized

धानुका एग्रीटेक का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 52.81 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| लिमिटेड ने मंगलवार को वित्तवर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। धानुका एग्रीटेक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (बीएसई : 507717) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है, तथा देश की अग्रणी एग्रोकेमिकल्स फार्मुलेशन कंपनियों में से एक है।

कंपनी ने 30 सितंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले टर्नओवर के लिहाज से 11.40 प्रतिशत और शुद्ध लाभ में 5.41 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर प्रगति का सिलसिला जारी रखा।

कंपनी के परिणामों और वित्तवर्ष 2018 की दूसरी तिमाही के प्रदर्शन के बारे में प्रबंध निदेशक एम.के. धानुका ने कहा, नए उत्पादों के लॉन्च और जीएसटी लागू होने के बाद की स्थिति में कंपनी ने 11.40 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले ईबीआईटीडीए लाभ में 3.18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा, हमारी वृद्धि अनुमान से कम है और इसके लिए जीएसटी और एग्रो उत्पादों के लिए अनुकूल वातावरण नहीं रहा। वित्तवर्ष के लिए बाकी तिमाही के लिए हमें उम्मीद है कि हम अधिक प्रगति दर्ज करेंगे, क्योंकि हम उत्पाद मिश्रण में सुधार के लिए प्रयासरत हैं और हमारे ब्रांडिंग के प्रयास एवं नए उत्पादों की पेशकश भी रंग लाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close