कोस्मो फिल्म्स की बिक्री 26 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| पैकेजिंग, लेबलिंग, लेमिनेशन एप्लिकेशंस और सिंथेटिक पेपर बनाने वाली कंपनी कोस्मो फिल्म की बिक्री में वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 405 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी स्पेशिलिटी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें बीओपीपी लाइन से होनेवाला उत्पादन भी शामिल है।
कोस्मो फिल्म लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज पोद्दार ने कहा, बीओपीपी मार्जिन दबाव में बना हुआ है। हम अपने स्पेशलिटी फिल्मों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अपनी भीतरी संरचात्मक दक्षता में सुधार के लिए प्रयासरत हैं, जो हमारे परिणामों से स्पष्ट होता है।