Uncategorized

अपोलो हॉस्पिटल्स का मुनाफा 23 फीसदी घटा

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स के मुनाफे में 22.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यह 70.90 करोड़ रुपये रहा। इसका प्रमुख कारण कंपनी के खर्चो में हुई वृद्धि है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में उसने 91.99 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसके परिचालन राजस्व में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 1851.64 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1634.10 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में उसका कुल खर्च 1,755.63 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 1,519.37 करोड़ रुपये था।

अपोलो हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ. प्रताप सी. रेड्डी ने एक बयान में कहा, अब अपोलो अस्पताल 34 वर्ष का है। हम एक ऐसी संस्था के रूप में अपनी विरासत की परवरिश करते हैं जिसमें विश्व स्तर का बुनियादी ढांचा है। अपोलो ने अपने नैदानिक परिणामों, कुशल चिकित्सकीय टीमों और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए वैश्विक मान्यता अर्जित की है, जिसने इसे पश्चिमी दुनिया की तुलना में एक सस्ती कीमत पर उच्चतम गुणवत्ता की चिकित्सा देखभाल प्रदान की है। हम अपोलो परिवार में कड़ी मेहनत करते रहेंगे, कई नवाचारों को पेश करेंगे और उन सभी की सेवा करेंगे जो पूरे भारत में और दुनियाभर में हमारे पास आते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close