कार्टून को शिक्षाप्रद मानती हैं अविका
मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)| टीवी शो ‘लाडो-वीरपुर की मर्दानी’ में कानून की छात्रा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अविका गौर का कहना है कि वह बच्चों द्वारा कार्टून देखे जाने के पक्ष में हैं क्योंकि वह इन्हें शिक्षाप्रद पाती हैं। अविका ने अपने बयान में कहा, बच्चों को दिन में आधे घंटे या एक घंटे कार्टून देखने देना चाहिए। इससे उन्हें विभिन्न शब्दों, वस्तुओं और अर्थो को सीखने में मदद मिलती है। काटरून हमारे ज्ञान को भी बढ़ाते हैं। कार्टून हमें स्वस्थ रहने और चीजों को सहज रूप में लेने में मदद करते हैं।
अविका ने कहा कि ये शब्दावली में सुधार लाने और नए भाषाओं को भी सीखने में मदद करते हैं।
अभिनेत्री का मानना है कि अन्य शो के मुकाबले कार्टून सुरक्षित, संतोषजनक मनोरंजन प्रदान करते हैं, जबकि दूसरे शो हिंसात्मक या तनावपूर्ण ड्रामा हो सकते हैं।
अविका (20) ने बताया कि उन्हें ‘ शिन-चैन’ देखना पसंद है।