Uncategorized

कला महोत्सव : मिस्र, अर्जेटीना, ईरान, कनाडा के कलाकारों ने मन मोहा

नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को मिस्र, अर्जेटीना, ईरान, कनाडा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।

कला महोत्सव के दूसरे दिन दिल्ली के कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क एवं सिविल सर्विसेस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट विनय मार्ग में नृत्य, थिएटर और संगीत कला का अदभुत संगम देखने को मिला।

कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में मिस्र के ‘अल मेनया’ द्वारा फोकलोरिक और डरविश नृत्य का प्रदर्शन किया गया। अर्जेटीना के ‘साइरस थियेटर’ और ईरान के ‘नोक द टाइम्स’ म्यूजिक बैंड ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से दर्शको का मन मोह लिया, वहीं सिविल सर्विसेस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट विनय मार्ग में कनाडा के ‘डिजाइन 14’ कथक ग्रुप, अंजली पाटिल द्वारा कोरियोग्राफ किया जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इसके साथ ही दो और जगहों पर यह महोत्सव हुआ, इंडियन हैबिटैट सेंटर और बीकानेर हाउस जहां ऐसिआन और एशियन फिल्म की प्रदर्शनी हुई।

पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 26 देशों सहित देश-विदेश के करीब डेढ़ हजार कलाकार, नृत्य, थियेटर, पपेट्री, साहित्य, विजुअल आर्ट्स, संगीतज्ञ और थिएटर के कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे।

दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल की संस्थापक प्रतिभा प्रहलाद ने कहा कि इस फेस्टिवल में हम कला के पारंपरिक, लोक, शास्त्रीय एवं आधुनिक रूपों को एक ही मंच पर पेश करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव के कार्यक्रम राजधानी के पुराना किला, कुतुबमीनार, सेंट्रल पार्क, सिविल सर्विस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट, आईजीएनसीए ऑडिटोरियम, कमानी सभागार, इंडिया हैबीटेट सेंटर, बीकानेर हाउस जैसे 25 अलग-अलग इलाकों और स्थान में आयोजित किए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close