मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं : ऋषि कपूर
मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर मरने से पहले एक बार पाकिस्तान घूमना चाहते हैं। ऋषि ने ट्वीट किया, मैं 65 वर्ष का हूं और मरने से पहले मैं पाकिस्तान देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी धरोहर को देखें। बस करवा दीजिए।
ऋषि का पुश्तैनी घर पाकिस्तान के पेशावर शहर में है। वह घर पृथ्वीराज कपूर के पिता दीवान बासेश्वरनाथ कपूर ने 1918 और 1922 के बीच बनवाया था। कपूर परिवार 1947 में हुए विभाजन के बाद भारत आ गया था।
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस्लामाबाद के नियंत्रण वाला कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान के साथ ही रहेगा और इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को और अधिक स्वायत्तता की जरुरत है और उन्होंने आजादी की मांग करने वालों की निंदा की।
ऋषि ने कहा, अब्दुल्ला जी सलाम! आपसे पूरी तरह से सहमत हूं। जम्मू कश्मीर हमारा है और पाकिस्तान के नियंत्रण वाला कश्मीर उनका है। यही एक तरीका है जिससे हम इस समस्या का समाधान कर सकते है। मान लीजिए।