‘साहित्य आज तक’ में शामिल होंगी साहित्य जगत की दिग्गज हस्तियां
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| आज तक का तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव ‘साहित्य आज तक’ 10 नवंबर से शुरू हो रहा है। साहित्य महोत्सव का यह दूसरा संस्करण है, जिसमें हिंदी साहित्य जगत की विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियां भाग लेंगी।
यह सम्मेलन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर में 10 से लेकर 12 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
इस साल का साहित्य सम्मेलन साहित्य जगत के कई अन्य नामों के जुड़ने से ज्यादा आकर्षक और खास रहने वाला है। देश के प्रख्यात लेखकों के साथ-साथ दर्शकों को स्पोर्ट्स, थिएटर और राजनीति जैसे विभिन्न पृष्ठभूमि वाले दिग्गजों को भी सुनने का मौका मिलेगा।
साहित्य आज तक का दूसरा संस्करण लेखकों और विचारकों की नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा और कहानीकारों की भावनाओं को अभिव्यक्त करेगा। आरिफ जकारिया और सोनाली कुलकर्णी द्वारा ‘गर्दिश में तारे’ नाटक के साथ मामे खान और नूरां बहनों का जादुई प्रदर्शन इस साहित्य महोत्सव की भव्यता में चार चांद लगाएगा।
साहित्य आज तक दूसरे सम्मेलनों से खासा अलग पहचान रखता है और हिन्दी साहित्य की बड़ी हस्तियों को एक मंच पर लाता है। 100 से अधिक विद्वानों, कवियों, लेखकों, संगीतकारों, अभिनेताओं, लेखकों और कलाकारों की उपस्थिति के साथ यह बेहद व्यापक साहित्य आयोजन चुका है।
महोत्सव में शामिल होने वाले साहित्य दिग्गज हैं- जावेद अख्तर, करन जौहर, कुमार विश्वास, प्रसून जोशी, पीयूष मिश्रा, चेतन भगत, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, हंस राज हंस, जयदीप साहनी, रचना बिष्ट, रावत, दीक्षा द्विवेदी, मंजूर भोपाली, आलोक श्रीवास्तव, शीन काफ निजाम, अशोक वाजपेयी, मामे खान,अनुजा चैहान, देवदत्त पटनायक, अश्विन सांघी, सुदीप नागरकर और यतीन्द्र मिश्रा।
सम्मेलन में न सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम और थिएटर का आयोजन होगा बल्कि यह उभरते लेखकों को दर्शकों के बीच अपनी लेखनी को प्रचारित करने का अवसर प्रदान करेगा।