चीनी चिकित्सक पाकिस्तान में मुफ्त करेंगे आंखों ऑपरेशन
इस्लामाबाद, 9 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन (पीएमए) ने घोषणा की है कि चीन की नेत्र रोग विशेषज्ञों की एक टीम जनवरी में कराची में एक चैरिटी अस्पताल में 500 लोगों का निशुल्क ऑपरेशन करेगी। ‘डॉन’ ने पीएमए महासचिव कैसर सज्जाद के बुधवार के बयान के हवाले से कहा, हमें लोगों को ‘ब्राइट जर्नी पाकिस्तान’ परियोजना की जानकारी देते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें 10 से 24 जनवरी 2018 के बीच उत्तर कराची में चैरिटी पीईबीएस अस्पताल में 500 लोगों के आंखों के ऑपरेशन किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, यह पाकिस्तान-चीन मेडिकल कॉरिडोर को मजबूत करने के दोनों देशों के चिकित्सा संघों के सहयोग के तहत किया जाएगा।
चीन के इंटरनेशनल हेल्थ एक्सचेंज एंड कॉर्पोरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल (आईएचईसीसी) ने इस गतिविधि की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था।
‘डॉन’ की समाचार रिपोर्ट के अनुसार, चार सदस्यीय चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आईएचईसीसी के उप निदेशक हू मेकी ने किया। इस दौरान पीएमए के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुए और साथ ही चीन ने प्रस्ताव दिया कि वह गरीब और जरूरतमंद पाकिस्तान के मरीजों के लिए एक उपहार के रूप में निशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का पूरा खर्च उठाएगा।
पीएमए कराची के अध्यक्ष शौकत मलिक ने कहा, यह दोनों देशों के बीच के मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के सद्भावना संकेत के रूप में किया जा रहा है।