Uncategorized

हमेशा से सिस्टर निवेदिता की बायोपिक में काम करने की इच्छा रही है : कल्कि

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री कल्कि कोचलिन की पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म ‘रिबन’ समीक्षकों द्वारा सराही जा रही है और अब अभिनेत्री ने कहा है कि उनकी हमेशा से चाहत रही है कि वह सामाजिक कार्यकर्ता सिस्टर निवेदिता पर बनी बायोपिक में काम करें। बायोपिक के बारे में पूछे जाने पर कल्कि ने संवाददाताओं से कहा, मैं बायोपिक में काम करना पसंद करूंगी। मैं इतिहास की प्रशंसक हूं। मुझे ऐतिहासिक किताबें पढ़ना पसंद है, इसलिए मैं बायोपिक में काम करना पसंद करूंगी। मैं हमेशा से सिस्टर निवेदिता की बायोपिक में काम करना चाहती थी जोकि स्वामी विवेकानंद की अनुयायी थीं।

निवेदिता का मूल नाम मार्गरेट एलिजाबेथ नोबल था। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, शिक्षक और प्रतिष्ठित भारतीय धर्मगुरु स्वामी विवेकानन्द की शिष्या थीं।

कल्कि यहां टिकाऊ जैविक खेती के लिए कॉटन वल्र्ड की पहल ‘हैप्पी टी’ के कार्यक्रम में उपस्थित हुईं।

अभिनेत्री हमेशा सामाजिक कार्यो के समर्थन में आगे रही हैं।

वह कार्यक्रम में इस पहल पर बोलीं जिसे चेतना विकास एनजीओ के सहयोग से कॉटन वल्र्ड ने शुरू किया है।

पहल के महत्व पर जोर देते हुए कल्कि ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि लोग समझ रहे हैं कि आर्गेनिक खेती देश के लिए भविष्य में काम का मुख्य तरीका होगी, विशेष रूप से कपास की खेती के संदर्भ में क्योंकि हम दुनिया के सबसे बड़े कपास उत्पादक हैं। यह छोटा-सा कदम है और जीवन की हर चीज छोटे कदमों से शुरू होती है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close