Uncategorized

भारतीय सिनेमा यथार्थवाद की ओर बढ़ रहा : जफर

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)| असल घटना पर आधारित आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए तैयार निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि भारतीय सिनेमा यथार्थवाद की ओर बढ़ रहा है। ‘टाइगर जिंदा है’ की कहानी इराक में अपहृत 25 भारतीय नर्सों को बचाने के इर्द-गिर्द घूमती है। इनका अपहरण इराक में आतंकवादियों ने किया था।

जफर ने कहा, भारतीय सिनेमा अब यथार्थवाद की तरफ बढ़ रहा है और फिल्म निर्माता के रूप में, हम चारों ओर घट रही घटनाओं से प्रेरित हो रहे हैं और बड़े पर्दे पर उन कहानियों को उतार रहे हैं।

निर्देशक ने बताया कि सलमान खान और कैटरीना कैफ-अभिनीत आगामी फिल्म इसी दिशा में एक प्रयास है, जिसकी कहानी जीवन की वास्तविक घटना पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा, लेकिन यह टाइगर और जोया के किरदारों के साथ एक तरह की काल्पनिक फिल्म है, और ये किरदार आपको इन नर्सो और युद्धग्रस्त देश इराक की यात्रा कराएंगे।

‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी। यह ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close