डाबर ने अलवर में सामुदायिक विकास गतिविधि शुरू की
अलवर, 7 नवंबर (आईएएनएस)| राजस्थान के अलवर जिले में डाबर ने मंगलवार को तीन सरकारी स्कूलों में आधारभूत ढांचे में सुधार के साथ अपनी सामुदायिक विकास पहल की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की। डाबर ने इस साल की शुरुआत में सरकारी माध्यमिक स्कूल गुगदुड, सरकारी प्राथमिक स्कूल हल्दीना उमरई और राजकीय आदर्श उच्च मद्यामिल विद्यालय बागध राजपूत स्कूलों को गोद लेकर अलवर में अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की शुरुआत की थी।
यह विकास कार्य डाबर की सीएसआर शाखा जीवंति वेलफेयर व चैरिटेबल ट्रस्ट और एक स्वतंत्र विकास एजेंसी युवा अनस्टॉपेबल द्वारा किया गया।
डाबर इंडिया के सीएसआर प्रमुख ए.सुधाकर ने कहा, हम मानते हैं कि शिक्षा एक बेहतर जीवन और समाज के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की कुंजी है। डाबर ने नामांकन स्तर में सुधार और ग्रामीण और अर्ध-शहरी विद्यालयों में स्कूल छोड़ने की दर को कम करने, स्कूलों में बुनियादी ढांचे में सुधार लाने और ग्रामीण भारत के बच्चों के लिए सीखने के अनुभव में सुधार लाने की जिम्मेदारी ली है। यह सुधार इस बड़ी पहल का हिस्सा है।
सुधाकर ने कहा, शिक्षा-संबंधित परियोजनाओं को कवर करने के लिए हमने राजस्थान में सामुदायिक विकास पहल का दायरा बढ़ा दिया है। अलवर के इन तीन स्कूलों में विकास कार्य पूरा होने के साथ, अब हम क्षेत्र के पांच नए स्कूलों में इस कार्य को विस्तारित करेंगे।
सुधाकर ने कहा, क्षेत्र के एक विस्तृत सर्वेक्षण के बाद, अलवर में इन तीन स्कूलों को हमारे सीएसआर एक्टिविटी का लाभ देने के लिए चुना गया था। स्कूल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद, हमने इस स्कूल में कई विकास गतिविधियां आरंभ की, जिसमें कक्षाओं में सुधार, स्कूल में मौजूदा टॉयलेट ब्लॉक की मरम्मत और नवीनीकरण, पीने के पानी और डिशवाशिंग के लिए नई सुविधाएं तैयार करना शामिल हैं।