बायोफेच मेला 9 नवंबर से, जस्ट आर्गेनिक करेगी उत्पादों का प्रदर्शन
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| ऑगेनिक खाद्य पदार्थो के प्रमुख वैश्विक मेला बायोफेच इंडिया, 2017 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 9 से 11 नवंबर तक किया जा रहा है। स्वस्थ भविष्य के निर्माण के प्रयासों के तहत ऑर्गेनिक उत्पाद मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी ‘जस्ट ऑर्गेनिक’ भी इस मेले में भाग ले रही है, जहां कंपनी अपने ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रदर्शन करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साल बायोफेच मेले के 7वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलनेवाले इस मेले में कार्यशालाओं का आयोजन, ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रदर्शन तथा नेटवकिंग के मौके मुहैया कराए जाएंगे। जस्ट ऑर्गेनिक देश के ऑर्गेनिक उत्पादों की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है, जिसका स्वामित्व ट्रेटा एग्रोलिमिटेड के पास है।
ट्रेटा एग्रो. के प्रबंध निदेशक पंकज अग्रवाल ने कहा, जस्ट ऑर्गेनिक गुणवत्ता वाले जैविक उत्पाद मुहैया कराती है, जिसका लक्ष्य ‘एक ऐसी जमीन पर खेती करना है, जो कभी प्रदूषित न रहा हो।’ हम संपूर्ण किचन बास्केट मुहैया कराते हैं, जिसमें दालों, अनाजों, चावल-आटा से लेकर मसाले और मीठे उत्पाद तक शामिल हैं। हम अन्य ब्रांड्स को भी वास्तविक जैविक उत्पाद मुहैया कराते हैं।
उन्होंने कहा, जीवनशैली को लेकर दुनिया में एक तरह की क्रांति हो रही है, लोगों का रुझान आर्गेनिक उत्पादों की तरफ बढ़ा है, जिससे इसकी खपत में बढ़ोतरी हुई है। लोग स्वास्थ्य और पोषण पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और सुरक्षित भोजन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। प्राकृतिक उत्पादों और प्राचीन ज्ञान की प्रचुरता के साथ हम एक ऐसी वैश्विक बाजार की गतिशील और स्थायी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं। बाजार और ोत के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए यह अच्छा मंच है।