Uncategorized

1983 विश्व कप पर बनीं फिल्म अप्रैल 2019 में होगी रिलीज

मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)| भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप की खिताबी जीत पर बनने वाली फिल्म ’83’ पांच अप्रैल, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ और ‘फैन्टम फिल्म्स’ ने विब्री मीडिया और कबीर खान फिल्म्स के साथ मिलकर इसकी घोषणा की है।

साल 1983 में भारत को मिली विश्व कप की जीत पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह को विश्व विजेता कप्तान कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा।

इस फिल्म में दर्शाया जाएगा कि किस प्रकार भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज के मात देकर पहला विश्व कप खिताब जीता था।

निर्देशक कबीर ने एक बयान में कहा, मैं उस वक्त स्कूल में था, जब मैंने भारत को 1983 में विश्व कप का खिताब जीतते हुए देखा था। मुझे जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि इससे भारत में क्रिकेट की परिभाषा बदल जाएगी। एक फिल्मकार के तौर पर इस खिताबी जीत कहानी को दर्शाना बेहद रोमांचक और उत्साह से भरा हुआ है।

रणवीर के बारे में कबीर ने कहा, मैं अगर सच कहूं, तो जब से मैंने इस फिल्म की पटकथा पर काम करना शुरू किया था, तब से ही मेरे दिमाग में रणवीर के अलावा कपिल के भूमिका के लिए और किसी भी अभिनेता का विचार नहीं आया।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीश सरकार ने कहा, 83′ का विश्व कप जीतना हर भारतीय के लिए गर्व की बात थी और हम उन शानदार पलों को वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी के लिए इस फिल्म के माध्यम से वापस दिखाना चाहते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close