उत्पीड़न मामलों पर बात करने से बचने को रेड कार्पेट से दूर हुए हॉलीवुड सितारे
न्यूयॉर्क, 5 नवंबर (आईएएनएस)| हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न मामलों के मद्देनजर कई सितारों ने इस मुद्दे पर बात करने से बचने के लिए समारोहों में रेड कार्पेट से दूरी बनानी शुरू कर दी है।
‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ ने एक शीर्ष प्रचारक का हवाला देते हुए कहा, बहुत सारे सितारे रेड कार्पेट से दूरी बना रहे हैं। मीडिया से बचने के लिए सेलिब्रिटीज पीछे के दरवाजे से कार्यक्रमों में आ रहे हैं।
जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, मैंने कभी इस तरह का कुछ नहीं देखा। सितारे रेड कार्पेट पर आने से बच रहे हैं और वे तस्वीरें भी नहीं खिंचवा रहे।
कंट्री म्यूजिक एसोसिएशन ने अपने पुरस्कार समारोह के दौरान मीडिया पर कुछ विशेष सवाल पूछने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया।
मनोरंजन की दुनिया के कई लोगों के बीच इस बात पर भी बहस छिड़ गई है कि शोबिज में ताकतवर पुरुष महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद के बदले कैसे उनका फायदा उठाते हैं।