रिलायंस निप्पॉन एनएसई पर सोमवार को होगा सूचीबद्ध
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| रिलायंस निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सोमवार को सूचीबद्ध किया जाएगा। उद्योग सूत्रों के मुताबिक, एनएसई पर सूचीबद्ध करने के समारोह में रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी, रिलायंस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी, रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का, निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के उपाध्यक्ष ताकेशी फुरुइची और भारत में जापान के राजदूत केंजी हिरामात्सु शामिल होंगे।
रिलायंस निप्पॉन का आईपीओ 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक खुला था और इसकी प्राइस बैंड 247-252 रुपये रखा गया था। यह आईपीओ 81.54 गुणा ओवरसब्सक्राइव हुआ।
रिलायंस कैपिटल और जापान की निप्पॉन लाइफ ने आईपीओ के जरिए क्रमश: 283 करोड़ रुपये और 642 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए करीब 1,542.24 करोड़ रुपये जुटाने का है।
रिलायंस निप्पॉन एएमसी के पास अगस्त के अंत तक 3.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन था, जिसमें म्यूचुअल फंड (2.3 लाख करोड़ रुपये), प्रबंधित खाते (1.53 लाख करोड़ रुपये) और विदेश स्थित निधियां व परामर्श अधिदेश (2,223 करोड़ रुपये) हैं।