जीवनशैली

मैट्रीमोनी डॉट कॉम ने दक्षिण भारत में मैरिज सेवाओं का किया विस्तार

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध भारत की पहली प्योर प्ले कंज्यूमर इंटरनेट कंपनी-मैट्रीमोनी डॉट कॉम ने सर्वश्रेष्ठ मंडप और बैंक्वेट हॉल तलाशने के लिए भारत में सबसे बड़े वेन्यू बुकिंग प्लेटफॉर्म अपनी शादी सेवा-मैट्रीमोनीमंडप्स का विस्तार हाल ही में दक्षिण भारत के तीन राज्यों-तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में करने की घोषणा की है। इसके अलावा, तमिलनाडु में चेन्नई, मदुरई, कोयंबटूर और त्रिची जैसे शहरों में सेवाएं देने के साथ ही अब मैट्रीमोनीमंडप्स डॉट कॉम हैदराबाद, सिकंदराबाद, कोच्चि और बेंगलुरू में भी मौजूद है, जहां इस प्लेटफॉर्म में 2,000 से अधिक मंडप और बैंक्वेट हॉल सूचीबद्ध हैं।

मैट्रीमोनीमंडप्स शादी स्थलों के साझेदारों के साथ बनाए गए संबंधों का लाभ उठाकर ग्राहकों को शादी के लिए उचित स्थान तलाशने, उपलब्धता जांचने, सर्वश्रेष्ठ कीमत हासिल करने में मदद करता है।

प्रत्येक समारोह स्थल की करीब 60 खूबियों के बारे में संपूर्ण जानकारी की पेशकश कर यह ग्राहकों को शादी के लिए समारोह स्थल को तलाशने, उनकी तुलना करने और उन्हें चुनने में मदद करता है।

समारोह स्थल की तस्वीरें और पेशेवर फोटोग्राफरों द्वारा तैयार किए गए 360 डिग्री वीडियो वेबसाइट में शादी स्थल का शानदार विजुअल अनुभव मुहैया कराते हैं। अलग-अलग तस्वीरों से समारोह स्थल के प्रमुख पहलुओं की जानकारी मिलती है, जिससे ग्राहकों और उनके परिवार के सदस्यों को मिलजुलकर निर्णय लेने में मदद मिलती है।

मैट्रीमोनीमंडप्स की सर्विस टीम ग्राहकों द्वारा मांगी गई जानकारियां मुहैया कराकर हर चरण पर सलाह देते हुए उनके लिए उपयुक्त समारोह स्थल को बुक करने में उनकी मदद करती है।

इस विस्तार के बारे में मैट्रीमोनी डॉट कॉम के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक मुरुगवेल जानकीरमन ने कहा, भारत में शादी संबंधी सेवाओं की अधिकतर श्रेणियां असंगठित और विभिन्न हिस्सों में विभाजित हैं, जिससे एक संगठित एग्रीगेटर के लिए इन सेवाओं को मुहैया कराने का अवसर पैदा होता है। इस संबंध में हम अपने ब्रांड, अपने प्लेटफॉर्म पर होने वाली यूजर एक्टिविटी और अपने ऑनलाइन मैचमेकिंग ग्राहक आधार की मदद से संगठित सेवाओं की कमी का लाभ उठाकर शादी संबंधी सेवाओं में कदम रखा। मैट्रीमोनीमंडप्स व्यापक शादी सेवा बाजार में हमारा नया प्रयास है और हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close