कामोत्तेजक दृश्यों में असहज महसूस करती हूं : सोनाक्षी
मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि अपने सह-कलाकार के साथ कामोत्तेजक दृश्यों की शूटिंग के दौरान वह असहज महसूस करती हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना के साथ सोनाक्षी आगामी फिल्म ‘इत्तेफाक’ के प्रचार के लिए स्पेशल शो ‘इंटेरोगेशन विद करण जौहर’ में दिखाई दीं।
फिल्म में सिद्धार्थ को लुभाने के दृश्य के बारे में पूछे जाने पर सोनाक्षी ने कहा, हर कालाकार के लिए एक चीज जरूर होती है, जिसमें वे असहज होते हैं। चाहे वह कॉमेडी हो, भावनात्मक दृश्य हों या कामोत्तेजक दृश्य हों।
उन्होंने कहा, मैंने बेहद असहज थी। मैं अच्छी कलाकार हूं, इसलिए ऐसा नहीं दिख रहा था।
सोनाक्षी ने शो में खुलासा किया कि अभिनेता ऋतिक रोशन उनका क्रश थे।
उन्होंने कहा, वह (ऋतिक) स्कूल में मेरा पहला क्रश थे और जब उनकी फिल्म रिलीज होती थी, तो मैं बहुत खुश हुआ करती थी। वह एकमात्र अभिनेता थे, जिनका पोस्टर मेरे कमरे में था और मैं रोजाना अपने घर के एक लड़के को अलग-अलग पोस्टरों पर उनके ऑटोग्राफ लाने के लिए भेजती थी। वही एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिनके साथ मैंने ऐसा किया।
‘इत्तेफाक’ शुक्रवार को रिलीज होगी।