Uncategorized

बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाइयों पर

मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक सर्वाधिक ऊंचाई पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 387.14 अंकों की तेजी के साथ 33,600.27 पर और निफ्टी 105.20 अंकों की तेजी के साथ 10,440.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 131.1 अंकों की तेजी के साथ 33,344.23 पर खुला और 387.14 अंकों या 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 33,600.27 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,651.52 के ऊपरी और 33,340.62 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में 16 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (8.19 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (4.58 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.42 फीसदी), एचडीएफसी (2.58 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में डॉ. रेड्डी (2.90 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.06 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.99 फीसदी), सन फार्मा (0.89 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.60 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 58.63 अंकों की तेजी के साथ 16,646.61 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 96.69 अंकों की तेजी के साथ 17,697.18 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.05 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,390.35 पर खुला और 105.20 अंकों या 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 10,440.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,451.65 के ऊपरी और 10,383.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (3.93 फीसदी), रियल्टी (2.93 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (2.01 फीसदी), धातु (1.89 फीसदी) और वित्त (1.65 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.61 फीसदी), वाहन (0.20 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.16 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.13 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिर्वाय वस्तु एवं सेवाएं (0.10 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,516 शेयरों में तेजी और 1,274 में गिरावट रही, जबकि 164 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close