टाटा मोटर्स की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी
मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)| घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की बिक्री में अक्टूबर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसने कुल 48,886 वाहनों की बिक्री की, जिसमें वाणिज्यिक और यात्री दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। यह साल 2016 के समान माह में की गई बिक्री की तुलना में 5 फीसदी अधिक है।
टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में कुल 32,411 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की, जो साल 2016 के समान माह के आंकड़ों से 7 फीसदी अधिक है।
इस दौरान कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री कुल 16,475 कारों की रही, जो पिछले साल के अक्टूबर की तुलना में 1 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने अक्टूबर में कुल 4,311 वाहनों का निर्यात किया, जो कि एक साल पहले की तुलना में 32 फीसदी की गिरावट है। इसमें 53 फीसदी निर्यात श्रीलंका को तथा 46 फीसदी निर्यात नेपाल को किया गया।