हुंडई की बिक्री घटी
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) के वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में गिरावट दर्ज की गई है। इस अवधि में कंपनी ने कुल 49,588 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के इसी माह में कंपनी ने कुल 50,017 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने बताया, हुंडई ने त्योहारी अवधि में 49,588 वाहनों की बिक्री की जिसमें ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा मॉडल की सबसे अधिक बिक्री हुई। इसके अलावा अगली पीढ़ी की वेरना का ग्राहकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। इसकी करीब 20,000 से ज्यादा बुकिंग हुई है और 1.5 लाख लोगों ने इसके बारे में पूछताछ की है।
उन्होंने कहा कि ग्राहक संतुष्टि के मामले में हुंडई को जे.डी. पॉवर 2017 भारतीय ग्राहक सेवा सूचकांक में बिक्री बाद ग्राहक संतुष्टि के मामले में नंबर 1 की रैंकिंग हासिल हुई है।