Uncategorized

मारुति सुजुकी की बिक्री 9.5 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में अक्टूबर में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 9.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कुल 1,46,446 वाहनों की रही।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,36,000 वाहनों की रही, जो एक साल पहले के समान महीने की तुलना में 9.9 फीसदी अधिक है, जबकि इस दौरान कुल 10,446 वाहनों का निर्यात किया गया, जो साल 2016 के इसी महीने की तुलना में 4.2 फीसदी अधिक है।

कार निर्माता ने 2016 के अक्टूबर में 10,029 वाहनों का निर्यात किया तथा 1,23,764 वाहनों की घरेलू बिक्री की थी।

अक्टूबर में कंपनी की मिनी, कांपैक्ट, सुपर-कांपैक्ट और मिड-साइड खंड के यात्री कारों की बिक्री 99,077 वाहनों की रही, जो कि 2016 के इसी महीने हुई कुल 92,886 वाहनों की बिक्री से 6.7 फीसदी अधिक है।

इस दौरान कंपनी ने कुल 23,382 यूटिलिटी वाहन बेचे जो साल-दर-साल आधार पर 29.8 फीसदी अधिक है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close